HERC को जल्द मिलेगा नया सदस्य, 59 लोगों ने किया आवेदन; CM नायब फाइनल करेंगे नाम

हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) को जल्द ही नया सदस्य मिलने वाला है। आयोग के सदस्य नरेश सरदाना की सेवानिवृत्ति के बाद करीब एक साल से रिक्त चल रहे इस पद के लिए तीन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों सहित 59 लोगों ने आवेदन किया हुआ है।
रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला के नेतृत्व में गठित मुख्य सचिव और केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन की कमेटी ने इनमें से दो नामों का पैनल तैयार कर बंद लिफाफे में ऊर्जा मंत्री अनिल विज को सौंप दिया है। विज की ओर से फाइल अब मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी, जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी किसी एक नाम को फाइनल करेंगे।
काफी समय से पद खाली
एचईआरसी में एक चेयरमैन और दो सदस्य होते हैं। केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रह चुके नन्द लाल शर्मा वर्तमान में एचईआरसी के चेयरमैन हैं, जबकि विधि कोटे से मुकेश गर्ग सदस्य बने हुए हैं।

दूसरे सदस्य नरेश सरदाना पिछले साल 28 मई को सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद से यह पद खाली है। नियमानुसार किसी सदस्य की सेवानिवृत्ति से छह महीने पहले ही नए सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करनी होती है, ताकि सदस्य के सेवानिवृत्त होते ही तत्काल दूसरे सदस्य को कार्यभार सौंपा जा सके।
परंतु ऊर्जा विभाग की लापरवाही के चलते नरेश सरदाना की सेवानिवृत्ति के एक महीने से अधिक समय बाद दो जुलाई को नए सदस्य की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया और आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई।
ये नाम हैं प्रबल दावेदार

एचईआरसी का सदस्य बनने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएस वर्मा, नरेश कुमार नरवाल और अश्विनी कुमार गुप्ता सहित कई प्रमुख दावेदार हैं। नए सदस्य की नियुक्ति के लिए गठित कमेटी ने शनिवार को बैठक में सभी नामों पर चर्चा करने के बाद दो नाम ऊर्जा मंत्री अनिल विज को भेज दिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय से किसी एक नाम पर मुहर लगते ही नए सदस्य की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी नए सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

admin

More From Author

अमृत योजना के काम में गड़बड़ी, ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप में चीफ इंजीनियर निलंबित; दर्ज होगी FIR

Hello world!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *