जिला स्तरीय समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन

अम्बाला, 13 मई -अतिरिक्त उपायुक्त एवं समग्र शिक्षा के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मजीत सिंह की अध्यक्षता में आज शिक्षा सदन अंबाला में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खंड संसाधन समन्वयक, खंड संसाधन समन्वयक समावेशी शिक्षा, समस्त बीआरपी, एबीआरसी, स्पेशल टीचर्स , वोकेशनल अध्यापक , आईओएलएम, जेई  सहित समग्र शिक्षा की टीम ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में जिला परियोजना समन्वयक ज्योति रानी, उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद राणा, सहायक परियोजना समन्वयक पूजा शर्मा, हरजिंदर ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने समग्र शिक्षा द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं  जैसे प्रारंभिक बाल्यावस्था संबंधित शिक्षा पाठ्यक्रम , व्यवसायिक शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय  शिक्षा नीति 2020,  समावेशी शिक्षा, आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन, सिविल वर्क, पीएम विद्यालय इत्यादि  विभिन्न घटकों  के बारे में  विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस समीक्षा बैठक के माध्यम से मुख्य अतिथि द्वारा जहां समस्त समग्र शिक्षा टीम को आचार्य द्रोण बनने का संदेश दिया गया, वही बच्चों में जिज्ञासु प्रवृत्ति के साथ-साथ  वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने छात्र जीवन के विभिन्न अनुभवों को भी सांझा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।  कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार एवं समस्त समग्र शिक्षा टीम द्वारा मुख्य अतिथि को पर्यावरण का प्रतीक पौधा भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एओ भूपिंदर सिंह , एसडीई राहुल भारद्वाज, उप अधीक्षक राजेश कुमार, डीएमएस सुशील अरोड़ा, डीएसएस पूजा भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बता दिया कि युद्ध विराम उस दिन होगा जब पाकिस्तान के एक-एक आतंकी का सफाया कर दिया जाएगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा, दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश -डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *