विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा, दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश -डीसी पार्थ गुप्ता

यमुनानगर, 13 मई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकास कार्यों को समय अवधि के तहत चरणबद्ध तरीके से पूरा करें तथा निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की भी निरंतर चैकिंग करें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले की सफाई के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाए जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना, डीआरडीए, आईडब्ल्यूएमपी योजना के तहत विकास कार्य करवाएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत  दिसंबर 2025 तक सभी गांवों को ओडीएफ प्लस करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने डीडीपीओ को गांव में साफ-सफाई का कार्य और कूड़े के उचित तरीके के निपटान के लिए निर्देश दिए। पीएम आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत सर्वे का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 15 मई 2025 तक आवेदन कर सकते है। उपायुक्त ने कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी को सभी अनाज मंडियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने एमपी लैंड योजना, अमृत सरोवरों के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा यमुनानगर से पंचकूला हाईवे पर   करेड़ा खुर्द में फ्लाईओवर बन कर तैयार हो गया है तथा थाना छप्पर में फ्लाईओवर का कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा कैल, जगाधरी से ताजेवाला फोरलेन हाईवे बनाया जा रहा है जिसका कार्य नवम्बर 2025 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, वन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली बोर्ड, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
  इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अखिल पिलानी, बैच 2024 (आईएएस) एसीयूटी सुमन यादव, जिला परिषद के सीईओ वीरेन्द्र सिंह ढुल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पुनीत मित्तल सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

जिला स्तरीय समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन

डिजीटल अरैस्ट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *