यमुनानगर, 14 मई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के साथ काम करने वाले वॉलिंटियर्स को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग एमएलएन कॉलेज में करवाई जा रही है। सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनने के लिए नई अनाज मंडी जगाधरी के शेड के नीचे 16 मई 2025 शुक्रवार तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फार्म भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा इसमें स्वेच्छा से आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण आपदा की स्थिति में नागरिकों की मदद करने के लिए है।
कमांडिंग ऑफिसर अमरजीत सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस विभाग ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा उपायों का पालन करें ताकि हवाई हमले की स्थिति में जान-माल की हानि से बचा जा सके। चेतावनी सायरन का अर्थ है संभावित हवाई हमला- यह सायरन रुक-रुक कर बजेगा, ऑल-क्लियर सायरन लगातार आवाज में बजेगा, चेतावनी सायरन सुनते ही नजदीकी बम शेल्टर या सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ें।
उन्होंने बताया कि यदि बाहर हैं, तो किसी ठोस संरचना, खाई, या गड्ढे में जाकर लेट जाएं और सिर को ढक लें, घर की खिड़कियाँ और दरवाजे बंद रखें, खिड़कियों को टेप से ढक दें ताकि कांच के टूटने से बचा जा सके, प्रथम चिकित्सा किट तैयार रखें, घर में प्राथमिक चिकित्सा, पानी, ड्राई फूड और जरूरी दवाइयों का स्टॉक रखें, टॉर्च, बैटरी, रेडियो आदि को हमेशा तैयार रखें, केवल सरकार एवं अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें, सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं, सिविल डिफेंस वालंटियरों, पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें, जरूरतमंदों की सहायता करें और शांति बनाए रखें। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संयम बनाए रखें। सिविल डिफेंस विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और समय-समय पर नई जानकारी साझा करता रहेगा।



