शहर के हर पार्क को सुंदर व हरा भरा बनाना हमारा प्रयास, आमजन भी करें सहयोग – मेयर सुमन बहमनी


यमुनानगर। नगर निगम के वार्ड नंबर सात के सेक्टर 17 में बने विभिन्न पार्कों व सामुदायिक केंद्रों का मेयर सुमन बहमनी ने निरीक्षण किया। उनके साथ वार्ड पार्षद प्रियांक शर्मा, जेई गगन संधू व विभिन्न पार्क एसोसिएशनों के पदाधिकारी साथ रहे। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों व पार्क एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को पार्काें की हरा भरा बनाए रखने के लिए सही देखरेख करने, सफाई व्यवस्था बनाए रखने और पौधों में रोजाना सिंचाई करने के निर्देश दिए। वहीं, आमजन से भी पार्काें की हरियाली बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
मेयर सुमन बहमनी अधिकारियों के साथ पहले सेक्टर 17 के हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के पार्क पहुंची। यहां उन्होंने पार्क के हरे भरे ग्राउंड, ओपन जिम, झूलों, फूलों, क्यारियों व अन्य स्थानों का जायजा लिया। इसके बाद सेक्टर 17 के दो अन्य पार्काें में भी पहुंची। उन्होंने दो अन्य पार्काें का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां हर तरह की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। मेयर ने अधिकारियों व पार्क एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्काें को हरा भरा बनाए रखें। बेहतर सफाई हो। लाइट व्यवस्था बेहतर हो। ताकि क्षेत्र के लोग पार्क में आराम से सैर कर सकें। इसके बाद उन्होंने सेक्टर 17 के सामुदायिक केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने निगम अधिकारियों को सामुदायिक केंद्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मेयर बहमनी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र कके हर पार्क का सुंदर व हरा भरा बनाने का कार्य किया जा रहा है। पार्काें को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के लिए पार्क एसोसिएशन आरडब्ल्यूए का रखरखाव खर्च दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि शहर का हर पार्क सुंदर हो। उसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हो। आमजन भी पार्काें को सुंदर बनाने में सहयोग करें। पार्काें में गंदगी न फैलाएं। जिन पार्काें में कम पौधे है, उनमें पौधारोपण करें। फूलों व पौधों की टहनियों का न तोड़े। पार्क सैर व आराम करने के लिए बनाए गए है, इसलिए उनके ऐसे खेल न खेले जिससे पार्क की सुंदरता खराब हो।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

हवाई हमले से बचाव हेतु नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश

थाना मुलाना क्षेत्र से लगभग 02 करोड़ 50 लाख अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 380 ग्राम हैरोइन मामले में चार नशा तस्कर गाड़ी सहित काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *