थाना मुलाना क्षेत्र जगाधरी पंचकुला हाईवे बाबा मार्कण्डा पुल के पास से 13 मई 2025 को सीआईए-1 अम्बाला के पीएसआई विनोद कुमार, सह-उपनिरीक्षक विशाल कुमार व पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए मुकदमा नं0 126 दिनांक 13 मई 2025 धारा 21 एनडीपीएस थाना मुलाना के अन्तर्गत आरोपी कृष, निवासी तेली मण्डी अम्बाला छावनी, अजय कुमार, सुशील व विकास कुमार निवासी ग्वाल मण्डी अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को 380 ग्राम हैरोइन व गाड़ी सहित काबू किया। आरोपी कृष का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया व अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी कृष से पुलिस रिमाण्ड के दौरान गहतना से पूछताछ की जाएगी।
13 मई 2025 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को अपराधों की रोकथाम हेतू गश्त के दौरान सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते है और आज आरोपी सुशील कुमार की गाड़ी अर्टिगा नं0 एचआर-37-एफ-9684 में मादक पदार्थ लेकर मुलाना से अम्बाला की तरफ जाएगें। सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र जगाधरी पंचकुला हाईवे बाबा मार्कण्डा पुल के पास से नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहन अर्टिगा गाड़ी को काबू कर गाड़ी में बैठे संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनसे 380 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान कृष, निवासी तेली मण्डी अम्बाला छावनी, अजय कुमार, सुशील व विकास कुमार निवासी ग्वाल मण्डी अम्बाला छावनी जिला अम्बाला के रुप में हुई जिन्हें उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज किया।
इस वर्ष-2025 में मादक पदार्थ के 54 मामले दर्ज किए गए है जिनमें 82 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। इन 54 मामलों में 06 मामले अफीम जिसकी मात्रा 02 किलो 169 ग्राम 200 मिलिग्राम व 08 किलो 140 ग्राम अफीम पौधे, हैरोइन के 22 मामलों में 02 किलो 485 ग्राम 350 मिलिग्राम, चूरापोस्त के 05 मामलों में 107 किलो 38 ग्राम, गांजा के 06 मामलों में 17 किलो 730 ग्राम, चरस के 03 मामलों 520 ग्राम, स्मैक के 04 मामलों में 59 ग्राम 153 मिलिग्राम तथा नशीली दवाओं के 08 मामलों में 24000 गोलियाँ व 9254 नशीले कैप्सूल्ज बरामद किए गए है।
पुुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा है कि नशा तस्कर नशे का कारोबार छोड़कर अच्छा कार्य कर अपने परिवार की देखभाल करे वर्ना नशा तस्करों के लिए जगह सिर्फ जेल की सलाखें है। उन्होंने नौजवानों से भी अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रह कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएँ व दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। अगर आपके आसपास कोई नशे की तस्करी का कार्य करता है तो उसकी सूचना हैल्प लाईन नं0 97299-90117 पर दें। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।



