आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है समाधान- एसडीएम जसपाल सिंह गिल

व्यासपुर/यमुनानगर, 15 मई- एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल ने लघु सचिवालय व्यासपुर में स्थित अपने कार्यालय में समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना। 
      इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में वीरवार को परिवार पहचान पत्र, बिजली, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित 3 शिकायतें आई जिनका मौके पर समाधान किया गया। समाधान शिविर में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर सप्ताह में दो दिन सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो वह शिविर में लाई जा सकती है। जिन समस्याओं का मौके पर ही निदान संभव होता है उनका समाधान किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।
समाधान शिविर में डीएसपी व्यासपुर हरविंद्र सिंह, तहसीलदार दलजीत सिंह, सीडीपीओ किरण बाला, बिलासपुर के एमआरसी राजेश कुमार, लिपिक मनकीत सिंह, चमन लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतें जिलावासी:- अजय सिंह तोमर

नारायणगढ़ मण्डी में फायरिंग करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,<br> वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *