यमुनानगर 16, मई- नगराधीश पीयूष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आमजन की समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों की शुरुआत की गई है। विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा इन शिविरों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही हैं, ताकि इन्हें ओर अधिक प्रभावी एवं जनहितैषी बनाया जा सके। नगराधीश जिला सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस हॉल में समाधान शिविर के दृष्टिगत सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
इससे पूर्व चंडीगढ़ से परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टी.एल. सत्यप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने समाधान शिविरों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में प्राप्त हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और तथा समयबद्ध ढंग से उसका समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्तों से समाधान प्रकोष्ठ में किन-किन विभागों से संबंधित समस्याएं अधिक आ रही हैं, कितनी शिकायतें लंबित हैं व अन्य संबंधी विषयों से जुड़ी विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
वीसी उपरांत बैठक में नगराधीश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को प्राथमिकता से निपटाया जाए। संबंधित विभाग अपनी लंबित शिकायतों का तत्परता से समाधान करें और प्रयास करें कि मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण हो। इस मौके पर नगर निगम के डीएमसी कुलदीप मलिक, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



