अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान 13 मई 2025 को शहजादपुर पुलिस दल ने नकली/अवैध शराब बनाने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी अजीत पाल सिहँ निवासी जोगीपुर थाना सनौर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय क आदेशानुसार 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। दौरान रिमाण्ड आरोपी ने बतलाया कि वह तथा मनिन्द्र निवासी गाँव बांखर थाना सनौर जिला पटियाला पंजाब मुख्य आरोपी बिट्टु से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब लेकर पटियाला के आसपास के गाँवों में बेचते थे। इस मामले में मनिन्द्र भी शामिल है। पुलिस द्वारा आज 16 मई 2025 को मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी मनिन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी मनिन्द्र का 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया व आरोपी अजीत पाल सिहँ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जाँच गहनता से जा रही हैं। मामले में अब तक कुल 09 आरोपियों को काबू किया गया है।
30 अप्रैल 2025 को शहजादपुर के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि मार्डन कालोनी शहजादपुर में किराए के मकान में नकली शराब बनाने की फैक्टरी चल रही है। नकली शराब बनाकर उसे बेचकर लोगों के जीवन का खतरे में डाला जा रहा है। अगर मार्डन कालोनी में किराए के मकान पर छापेमारी की जाए तो आरोपियों को भारी मात्रा में नकली शराब, कैमिकल पदार्थ व शराब बनाने वाले उपकरणों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए मार्डन कालोनी किराए के मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध/नकली शराब की 109 पेटियाँ, 80 लिटर तैयारशुदा नकली शराब, 02 कैनी शराब 100 लिटर, 03 ड्रम स्पिरिट कुल 540 लिटर, 12 खाली ड्रम, 30 ड्रमी, 20 लिटर की 06 बोतल, 9600 खाली बोतलें, 04 टैंकी, फूड क्लर, कार्मेल क्लर, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, गत्ता पेटी, होलोग्राम नम्बर, क्यू आर कोड, मधानी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों व गाड़ी सहित चार आरोपियों को काबू कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया था।



