समाधान शिविरों की मुख्यमंत्री कर रहे हैं सीधी मॉनिटरिंग – अजय सिंह तोमर


अंबाला 16, मई-  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आमजन की समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों की शुरुआत की गई है। विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा इन शिविरों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही हैं, ताकि इन्हें ओर अधिक प्रभावी एवं जनहितैषी बनाया जा सके। उपायुक्त आज अपने कार्यालय मे समाधान शिविर के दृष्टिगत सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
इससे पहले चंडीगढ़ से परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टी.एल. सत्यप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने समाधान शिविरों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में प्राप्त हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और तथा समयबद्ध ढंग से उसका समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्तों से समाधान प्रकोष्ठ मे किन-किन विभागों से संबंधित समस्याएं अधिक आ रही हैं, कितनी शिकायतें लंबित हैं व अन्य संबंधी विषयों से जूडी विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आयुक्त एवं सचिव को अवगत कराया कि अंबाला में अब तक आयोजित समाधान शिविरों में कुल 4181 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 3802 शिकायतों का निपटान किया जा चुका है। वर्तमान में 112 शिकायतें लंबित हैं जबकि अन्य शेष शिकायतें रिजेक्टेड अथवा रीओपन श्रेणी में हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लंबित शिकायतों का भी शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
वीसी उपरांत बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को प्राथमिकता से निपटाया जाए। संबंधित विभाग अपनी लंबित शिकायतों का तत्परता से समाधान करें और प्रयास करें कि मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण हो। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम अमित भारद्वाज, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त आदिति, डीएसपी रजत गुलिया तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना शहजादपुर क्षेत्र से नकली/अवैध शराब बनाने के मामले में दो अन्य आरोपी काबू<br>

परिवार पहचान पत्र में आवेदक के निवेदन पर मृतक को किया गया जीवित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *