थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में 16 मई 2025 को सीआईए-शहजादपुर के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक जरनैल सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सचिन उर्फ मिट्ठु निवासी गाँव मिर्जापुर थाना नारायणगढ़ जिला अम्बाला, रवि कुमार निवासी गाँव तलवाड़ा खुर्द थाना ऐलानाबाद सदर जिला सिरसा व बलजीत सिहँ उर्फ बादल निवासी गाँव भूरेवाला थाना नारायणगढ़ जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता सुनील कुमार निवासी दुर्गा कालोनी काला आम्ब थाना नारायणगढ़ जिला अम्बाला ने 15 मई 2025 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11 मई 2025 को दुर्गा कालोनी काला आम्ब में स्थित उसके व अन्य के घर से अज्ञात आरोपी ने सिलेण्डर चोरी किए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-शहजादपुर के पुलिस दल को सौंप दी थी।
