सभी विभाग गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए करें सुनिश्चित प्रबंध- डीसी पार्थ गुप्ता

यमुनानगर, 18 मई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ने से तापमान में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें, ताकि गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
डीसी पार्थ गुप्ता ने आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए पूरी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीण विकास व विकास एवं पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे मनरेगा श्रमिकों के लिए दिन के समय अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए भी गर्मी से बचाव के लिए काम के समय का शेड्यूल निर्धारित किया जाए।
डीसी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओआरएस व अन्य जरूरी दवाओं की आपूर्ति की पूर्व स्थिति का अवलोकन करें। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिजली कटौती के दौरान पावर बैकअप का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हीट अलर्ट और एहतियाती उपाय बारे आमजन को जागरूक करें।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण बारे लोगों में जागरूकता पैदा करने, संवेदनशील क्षेत्रों और जनसंख्या के आधार पर बिजली कटौती के लिए नीति बनाने, अत्यधिक गर्मी के दौरान बिजली की कटौती बारे एक दिन पहले सूचना देने, विभाग के कर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी करने, जनस्वास्थ्य, कृषि, स्वास्थ्य संबंधी संस्थानों के लिए पावर बैक अप का प्रावधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई और जल संसाधन विभाग को नालों की सिल्टिंग और रखरखाव, वाटर वक्र्स टैंकों की क्षमता और तालाबों को भरने, पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन और डेयरी विभाग के अधिकारियों को पशुओं को लू से बचाने के लिए पशुपालकों के बीच जागरूकता पैदा करने की हिदायतें दी।
लू से बचने के ये है उपाय
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि लू से बचने के लिए घर के अंदर तथा छायादार स्थानों पर रहें। आरामदायक, सूती और हल्के रंग के पतले और ढीले कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि अधिक पानी वाले मौसमी फल और सब्जियां जैसे तरबूज, खीरा, संतरा आदि खाएं। अगर काम के लिए बाहर जाना आवश्यक हो तो कोशिश करें सुबह या शाम के समय ही जाएं, बाहर जाने पर छाता, टोपी या तौलिये का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि पानी तथा नमकीन पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी और ओआरएस का घोल पीयें। लू लगने की स्थिति में ठंडा वातावरण बनाकर ठंडे पानी का स्पंज और कपड़े में लिपटी बर्फ लगाकर जरूरतमंदों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करें।  

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

हम हिंदुस्तानी पूरी तरह से अपनी सेनाओं को अपना समर्थन देते है और उनके आगे नत्मस्तक होते हैं : अनिल विज

थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार,दो सोना अंगुठी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *