सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है, चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर क्यों न हो, पाक जासूसों को पकड़ उनके अंजाम तक पहुंचाना जरूरी : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 19 मई हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा महिला यूट्यूबर व जासूसों के पकड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अंदर बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रह के पाकिस्तान की मदद कर रहे है वो बहुत घातक है, उनको पकड़कर उनके अंजाम तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। हर मोर्चे पर सरकार काम कर रही है चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर क्यों न हो।
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त हर सच्चे हिन्दुस्तानी का ये धर्म और कर्म बनता है कि इस सफलता के लिए जो देश की रक्षा के लिए गोलियों के आगे खड़े रहे हम उनका हौंसला बढ़ाए व उन्हें सम्मान दें। यदि कोई उसके विरुद्ध काम करता है तो वह देश का गद्दार है। गद्दारों के खिलाफ जो कार्रवाई होनी चाहिए वह हमारी सरकार कर रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को पाकिस्तान में गोलियों से भून दिया गया है जिसे लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि युद्ध के महानायक पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर कहा कि आतंकवादियों को घर में घुस कर मारेंगे। पाकिस्तान के जो नौ मुख्य अड्डे थे उन्हें खत्म किया गया है और बाकि को भी हिंदुस्तान छोड़ेगा नहीं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ, अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है। युद्ध समाप्त करने के लिए जो होगा वो किया जाएगा, लेकिन पाकिस्तान में चल रही उग्रवाद एजेंसी को खत्म करके रहेंगे।

वहीं, पाकिस्तान में अब आतंकी हाफिज सईद की रिहाई की मांग की जा रही है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले कि पाकिस्तान में जो उग्रवादी है वो वहां की सरकार और लोगों के चाहते है इस लिए उनकी रिहाई की मांग की जाएगी लेकिन भारत जो उनके साथ करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं।

यह टेक्नॉलजी का युद्ध हुआ है, हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशानों को आइडेंटिफाई किया : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

भारत का एक प्रतिनिधिमंडल विदेशों में जाकर पाकिस्तान में आतंकियों का खुलासा करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री विज बोले कि ये बहुत अच्छा प्रयास है। बाहर के देशों में जाकर सारी स्थिति को बताना और हिन्दुस्तान के पराक्रम के बारे में बताना। उन्होंने कहा कि यह जो युद्ध हुआ है वो टेक्नोलॉजी का युद्ध है, हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशाने को आइडेंटिफाई किया जिसके बाद सेनाओं ने सटीकता से वार किए।

आरएसएस में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है : मंत्री अनिल विज

सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान कि आरएसएस और मुसलमान समुंदर के दो किनारे है जो कभी नहीं मिल सकते पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी का उन्हें मालूम नहीं, मगर आरएसएस को वह जानते हैं। आरएसएस में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। जब कोई आरएसएस शाखा में जाता है तो वहां केवल देशभक्ति के गीत गाय जाते हैं। लोगों में देशभक्ति की भावना सर्वोपरि रहे इसकी कोशिश की जाती है।

भारत ने जो सफलता प्राप्त की है यह सभी को हजम नहीं हो रही : अनिल विज

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण किया जा रहा है के प्रश्न पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत ने जो सफलता प्राप्त की है यह सभी को हजम नहीं हो रही है। इसीलिए इस प्रकार की बातें कर रहे हैं। कहीं पर भी इसका राजनीतिकरण नहीं किया जा रहा। कल हमने अम्बाला छावनी में तिरंगा यात्रा निकाली और कहीं पर भाजपा का नाम इस्तेमाल नहीं किया गया। यात्रा में विधायक की तरफ से सभी को उन्होंने निमंत्रण दिया। हर वर्ग के लोग यात्रा में आए, स्कूल-कॉलेज के बच्चे व अध्यापक आए। सभी के दिलों में केवल राष्ट्रभक्ति का जज्बा था। जयराम रमेश को हर समय राजनीति ही नजर आती है।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना अम्बाला शहर में दर्ज मोटरसाईकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाईकिल बरामद

जनता की बुनियादी समस्याओं से मुंह मोड़ रही है भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *