जनता की बुनियादी समस्याओं से मुंह मोड़ रही है भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर केवल भाषणबाजी और जुमलेबाजी कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा शहर की कई कलोनियों में बीते बीस दिनों से सीवरेज ओवरफ़्लो की स्थिति बनी हुई है। सड़को पर गंदा पानी भरा हुआ है और लगभग बीस हजार नागरिक गंदगी, बदबू और बीमारियों के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रशासन की निष्क्रियता ने आम जन जीवन को नरकीय बना दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीनें खराब पड़ी हैं, जिससे रोजाना सैकड़ों मरीजों को निजी और महंगी जांच सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की इस बदहाली ने सरकार के स्वास्थ्य का अधिकार जैसे दावों की सच्चाई सामने ला दी है। कैनाल कॉलोनी की गलियों में नाले का पानी महीनों से जमा है, क्योंकि गली का स्तर नीचे है। इस कारण पूरे क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियां फैल चुकी हैं और हर घर इसकी चपेट में है। यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत उजागर करती है। इसके अतिरिक्त डबवाली के चौटाला गांव में छह महीने पहले सड़क खुदी थी जो अब तक पूरी नहीं की गई। धूल, कीचड़ और असुविधा से परेशान लोग और व्यापारी प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं।

सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की कि इन सभी समस्याओं का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बनकर सड़को पर उतरेगी और इन मुद्दों को हर मंच पर उठाएगी।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है, चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर क्यों न हो, पाक जासूसों को पकड़ उनके अंजाम तक पहुंचाना जरूरी : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

थाना महेशनगर में दर्ज स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बैग,सामान व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *