यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन ने वार्ड 19 व 20 के नालों की सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां केवल नौ कर्मचारी व एक जेसीबी ही नालों की सफाई का कार्य करते मिले। इस दौरान नालों की सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं मिला। जिस पर संबंधित ठेकेदार को नालों की सफाई सही ढंग से करने के कड़े निर्देश दिए गए। भविष्य में सफाई कार्य सही न होने पर पेमेंट रोकने की चेतावनी दी गई।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर बुधवार को वह नालों के निरीक्षण पर निकले। उन्होंने वार्ड 19 व 20 के विभिन्न नालों की सफाई का निरीक्षण किया। विष्णु नगर के नाले के निरीक्षण के दौरान वार्ड 19 के पार्षद हरजीत आनंद ने दो दिन पहले किए गए कार्य को दिखाया। नाले की सफाई का यह कार्य संतोषजनक नहीं मिला। नाले में गाद भरी हुई थी। केवल ऊपर से ही सफाई का कार्य किया हुआ था। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को यह सफाई कार्य दिखाया गया और उन्हें कड़े निर्देश दिए गए कि नाले की गहराई तक पूरी सफाई की जाए। नाले की पूरी गाद को साफ किया जाए। ताकि मानसून में नाले ओवरफ्लो न हो। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि नाले की सफाई आखिरी छोर से करते हुए आए। सीएसआई अनिल नैन ने कहा कि नालों की सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदार पूरे कर्मियों के साथ नालों की सफाई कराए। मानसून से पहले सभी बड़े नालों की सफाई के लिए कर्मचारियों व संसाधनों में बढ़ोतरी करें। ताकि समय पर नालों का सफाई कार्य निपटाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नालों व नालियों में ठोस कचरा व पॉलिथीन न फेंके। इससे नाले जाम होते है। जिससे आमजन को परेशानी होती है।
