थाना पंजोखरा क्षेत्र गाँव कलरहेड़ी के पास से नशा तस्करी मामले में 20 मई 2025 को एन्टी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक ऋषिपाल के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमन कुमार निवासी गाँव भवानी पट्टी थाना छातापुर जिला सुपोल बिहार वर्तमान पता खटीक मण्डी नजदीक शिव मन्दिर अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को 03 किलो 900 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।
20 मई 2025 को एएनसी अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है, जो आज गाँव कलरहेडी से गाँव पंजोखरा की तरफ आएगा जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। सूचना उपरान्त एएनसी अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पंजोखरा क्षेत्र गाँव कलरहेड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान पैदल आ रहे संदिग्ध को काबू कर उसकी विधिनुसार तलाशी लेने पर उससे 03 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी की पहचान सुमन कुमार निवासी गाँव भवानी पट्टी थाना छातापुर जिला सुपोल बिहार वर्तमान पता खटीक मण्डी शिव मन्दिर अम्बाला छावनी जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना पंजोखरा में मामला दर्ज किया।



