उपायुक्त ने जिला के शराब के ठेकेदारों को दिया सुरक्षा का आश्वासन, नीलामी में लगाएं बढ़-चढ़ कर बोली।

यमुनानगर, 30 मई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के सभी शराब के ठेकेदारों के साथ मीटिंग ली, जिसमें ठेकेदारों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के सामने रखी। उपायुक्त ने सभी शराब के ठेकेदारों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है और उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और हर संभव मदद की जाएगी। इस मीटिंग में ठेकेदारों ने हाल में हुई गोलीबारी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि पुलिस को सचेत कर दिया गया है और शराब के संवेदनशील ठेकों पर और गोदामों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ठेकेदारों के हित के लिए वर्ष 2025-27 में आबकारी नीति को संशोधित भी किया गया है। उन्होंने बेफिक्र होकर बोली लगाने के लिए प्रेरित किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी ठेकेदारों को बताया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और भविष्य में एसी कोई घटना ना हो उसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने सभी ठेकेदारों से अपील की कि वे नीलामी में बढ़-चढ़ कर बोली लगाएं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं नीलामी से संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, डीटीसी एक्साईज आलोक पासी, एईटीओ सतबीर सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर अनिल कुमार, मोहन एवं शराब ठेकेदार अथवा प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना नारायणगढ़ में दर्ज स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाइल बरामद

द पोस्टल एंड आर एम एस एम्पलाइज कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा सिया वाटिका में हुईं संपन्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *