द पोस्टल एंड आर एम एस एम्पलाइज कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा सिया वाटिका में हुईं संपन्न।

पोस्टल और आरएमएस कोऑपरेटिव बैंक अंबाला की वार्षिक बैठक सिया वाटिका में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान चेयरमैन सचिन खर्ब ने पूर्व चेयरमैन को मंच पर सवाल करने का मौका दिया, जो बैंक के 97 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

सचिन खर्ब ने कहा कि वह अपने पद की जिम्मेदारी निभाते हुए हर एक सवाल का जवाब देने के लिए सक्षम है कोई भी बैंक मेंबर मर्यादा में रहकर कोई भी सवाल कर सकता है।
जिसमें विपक्ष के तौर पूर्व चेयरमैन को पहले तो अपनी बात रखने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। नरेश गुप्ता ने कहा कि वार्षिक आम सभा का एजेंडा सीईओ Sh अश्वनी अग्रवाल द्वारा  जारी किया गया है तो मेरा सवाल उनसे है कि मल्टी स्टेट कॉपरेटिव एक्ट 2002 में वर्ष 2023 कुछ बदलाव किए हैं जिसमें मुख्य है
1.केंद्रीय रजिस्ट्रार ने अपने पत्र के माध्यम से फरवरी 2024 में सभी सोसाइटीज को लिखा गया था कि 2023 में हुए सभी बदलावों को 30/09/2024 से पहले अपने Bye laws में सम्मिलित करें। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह था आने वाले समय में बैंक के निदेशक का चुनाव वही सदस्य लड़ सकता है जो कम से कम 5 वार्षिक आम सभाएं में से 3 में हाजिर होना आवश्यक है।
चेयरमैन और उसके साथियों द्वारा बीच में रोकने की कोशिश की थी । उनके इस एटीट्यूड को लेकर नरेश गुप्ता, विनय कुमार, रवींद्र हुड्डा के नेतृत्व में 150 से अधिक सदस्यों ने मीटिंग का बायकॉट किया।


बैंक के बोर्ड से निम्न सवाल हैं
1.केंद्रीय रजिस्ट्रार ने 1/02/2024 को बैंक के सीईओ को पत्र लिखा था कि 8/10/2023 को हुआ चुनाव मल्टी स्टेट कॉपरेटिव एक्ट 2002 as एमडेड 2023 के अनुसार नहीं हुआ ।
2.चुनाव में आपके वादे
Surities को समाप्त करना, शेयर मनी को समाप्त करना।
3.सिबिल में सुधार का क्या हुआ।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

उपायुक्त ने जिला के शराब के ठेकेदारों को दिया सुरक्षा का आश्वासन, नीलामी में लगाएं बढ़-चढ़ कर बोली।

E- paper 4 June 2025 Ubharta Ambala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *