थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र सुभाष पार्क अम्बाला छावनी के पास से अवैध हथियार रखने के मामले में 12 जून 2025 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार नेतृत्व में सूचना के आधार तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी खुशप्रीत सिहँ निवासी गाँव गोपालपुर थाना गण्डाखेड़ी जिला पटियाला पंजाब वर्तमान पता जट्टान मौहल्ला बनूड़ थाना बनूड़ जिला मोहाली पंजाब व जगतार सिहँ निवासी चण्डीगढ़ राॅयल सिटी बनूड़ थाना बनूड़ जिला मोहाली पंजाब को देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द सहित गिरफ्तार किया। आरोपी खुशप्रीत सिहँ को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया व आरोपी जगतार सिहँ 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।
12 जून 2025 को सीआईए-2 के पुलिस दल को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि दो नौजवान लड़के जिनका दिनांक 11 जून 2025 की रात्रि हरियाणा बेकरी अम्बाला छावनी के पास कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया था झगड़े के दौरान दोनों को चोटें लगी। इस झगड़े का बदला लेने के लिए नौजवान लड़के आज मोटरसाईकिल सहित सुभाष पार्क अम्बाला छावनी के पास खड़े है जिनके पास अवैध हथियार है। सूचना उपरान्त सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र सुभाष पार्क अम्बाला छावनी के पास खड़े संदिग्ध आरोपियों को मोटरसाईकिल सहित काबू कर विधिनुसार तलाशी लेने पर उनसे देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द बरामद किया। आरोपियों की पहचान खुशप्रीत सिहँ निवासी गाँव गोपालपुर थाना गण्डाखेड़ी जिला पटियाला पंजाब वर्तमान पता जट्टान मौहल्ला बनूड़ थाना बनूड़ जिला मोहाली पंजाब व जगतार सिहँ निवासी चण्डीगढ़ राॅयल सिटी बनूड़ थाना बनूड़ जिला मोहाली पंजाब के रूप में हुई। जिन्हें गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया।
