थाना मुलाना में दर्ज भैंस चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 64 हजार रूपये नकदी बरामद

थाना मुलाना में दर्ज भैंस चोरी के मामले में 06 जून 2025 को सीआईए-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी परवेज उर्फ भूरा निवासी गाँव घानाखण्डी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 06 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि आरोपी फिरोज निवासी गाँव घानाखण्डी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर यूपी भी इस मामले में संलिप्त है। दिनांक 10 जून 2025 को पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी फिरोज को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने भैंस चोरी की कई वारदातों को कबूला। आरोपी चोरी करके भैंेसों को बेच देते थे जिनसे 64 हजार रूपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राहुल कुमार  निवासी गाँव बिन्जलपुर थाना मुलाना जिला अम्बाला ने 25 फरवरी 2025 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24/25 फरवरी 2025 की रात्रि को अज्ञात आरोपियों ने सफेद स्कारपियो गाडी से उसकी व राकेश कुमार की भैंस चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी। 

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र से अवैध हथियार देसी कट्टा, जिन्दा रौन्द व मोटरसाईकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी – नगराधीश अभिषेक गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *