समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी – नगराधीश अभिषेक गर्ग

अंबाला 16, जून- नगराधीश अभिषेक गर्ग ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। आमजन की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसी ध्येय के साथ लोगो की समस्याओं हेतु कार्य करें। नगराधीश आज उपायुक्त कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहें थे।
नगराधीश ने शिविर मे पंहुचे लोगो की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 4 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से नगराधीश द्वारा 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया गया और शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का एक ही स्थान जल्द समाधान सुनिश्चित करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा समाधान शिविरों की शुरूआत की गई है। इन शिविरों के माध्यम से लोगो को इधर-उधर विभागो के चक्कर नही काटने पढते अपितु एक स्थान पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से लोगो की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसी कडी मे उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन मे अंबाला मे समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इन शिविरो में बहु-विभागीय अधिकारीगण मौजूद रह कर आमजन मानस की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करते है। बता दें कि यह समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजें से 12 बजें तक आयोजित किए जाते है।
इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, जिला कष्ट निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्य साहब सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन बलजिन्द्र कौर, एसडीओ बिजली विभाग जोगिंदर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन बलजिन्द्र कौर के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना मुलाना में दर्ज भैंस चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 64 हजार रूपये नकदी बरामद

विकास परियोजनाओं में देरी होने पर होगी कार्रवाई, एक्शन में CM नायब; सभी प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *