अम्बाला – थाना साहा क्षेत्र श्री संकल्प डायरी प्राईवेट लिमिटेड गाँव बीहटा के पास से नशा तस्करी के मामले में 15 जून 2025 को एन्टी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक ऋषि पाल के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अश्विनी कुमार उर्फ आशु निवासी गाँंव बीहटा थाना साहा जिला अम्बाला को 10 ग्राम 28 मिलिग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।
15 जून 2025 को एएनसी अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है, जो आज ग्राहकों को नशीला पदार्थ बेचने के लिए गाँव बीहटा से पैदल चलकर तेपला की तरफ जाएगा। सूचना उपरान्त एएनसी अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र श्री संकल्प डायरी प्राईवेट लिमिटेड गाँव बीहटा के पास नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध आरोपी को काबू कर विधिनुसार तलाशी लेने पर उससे 10 ग्राम 28 मिलिग्राम हैरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार उर्फ आशु निवासी गाँंव बीहटा थाना साहा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।
