ऊर्जा मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर करारा प्रहार-कांग्रेस नेता राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता

अम्बाला, 20 जून- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पाकिस्तानी मीडिया में बार-बार आने पर राहुल गांधी को पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया और विपक्ष पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए याद दिलाया कि पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री स्वयं कबूल रहे हैं कि हिंदुस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान का एयरबेस तबाह किया, मगर राहुल गांधी नहीं मान रहे, इससे ज्यादा राहुल गांधी जी को ओर क्या चाहिए जब पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ही इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। विज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी बोल रहे हैं कि हिंदुस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कुछ नहीं किया, राहुल गांधी बस भरकर पाकिस्तान ले जाए और दिखाकर लाए कि कैसे हिंदुस्तान ने पाकिस्तान का एयरबेस तबाह किया है।

कांग्रेस नेता ने गन प्वाइंट पर जमीन जोतने का काम रुकवाया, मंत्री विज बोले “कांग्रेसी इसी काम में ट्रेंड है”

यमुनानगर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राज कुमार त्यागी ने गन पॉइंट पर जमीन जोतने का काम रुकवाया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसी इस काम में ट्रेंड है। कांग्रेसियों का इतिहास निकाल कर देख लो इन्होंने किस-किस तरह के गुल खिलाए हैं। दादागिरी, गुंडागर्दी, बदमाशी सब इन्ही के आशीर्वाद से हो रही है।

हरियाणा रोडवेज चालकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स पर कर रहे विचार – परिवहन मंत्री अनिल विज

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर का रिफ्रेशर कोर्स होगा, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह विचार कर रहे हैं कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर रोडवेज चालकों को रिफ्रेशर कोर्स करवाएं जाएंगे। परिवहन मंत्री विज ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवरों तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर बड़ी जिम्मेवारी से हरियाणा के हजारों-लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाते हैं।

नीतीश कुमार व एनडीए ने बिहार को सुधार दिया है, बिहार में माहौल पूरी तरह सुरक्षित है – विज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा कि बिहार में पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरजेडी जब सत्ता में थी तब बिहार का सत्यानाश आरजेडी ने किया। इस प्रकार के ब्यान देना इनका सत्ता से बाहर होने और आने वाले चुनाव में हारने की टीस है। नीतीश कुमार और एनडीए ने बिहार को सुधार दिया है, पहले रात को वहां कोई बाहर नहीं निकल सकता था लेकिन अब वहां का माहौल पूरी तरह सुरक्षित है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने उदाहरण देते हुए कहा की वे खुद पटना जाकर आए है और वहां से आधी रात को गया गए थे। बिहार में सुरक्षा का माहौल है जोकि नीतीश कुमार का जादू है।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

<br><br>E-paper 18 june 2025 Ubharta Ambala 

थाना बराड़ा क्षेत्र में गन पाॅईटं पर लूट के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *