थाना बराड़ा में दर्ज लूट के मामले में 19 जून 2025 को सीआईए-2 के सहायक उप-निरीक्षक प्रवेश कुमार व उनकी टीम ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप सिहँ उर्फ सोनू निवासी गाँव सुन्दर नगर चैसाना थाना झिंझाना जिला शामिल यूपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से 03 सोना अंगूठी व 25 हजार की नकदी बरामद की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, मोटरसाईकिल, सोना जेवरात नकदी, मोबाइल आदि बरामद किए जा चुके है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता कमलजीत सिहँ निवासी हरगोबिन्दपुरा कालोनी बराड़ा जिला अम्बाला ने 17 सितम्बर 2023 को थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 16 सितम्बर 2023 को इनोवा गाड़ी में सवार होकर आए आरोपी गन पाॅईट पर उसके घर से लाखों रूपयों की नकदी व सोना जेवरात लूट कर फरार हो गए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
