सी0आई0ए0-1 अम्बाला ने 476 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त व ट्रक कैन्टेनर सहित नशे के सौदागर को किया काबू


अम्बाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है साथ-साथ नशा तस्करी को रोकने हेतू नशा तस्करों पर कडा प्रहार भी किया जा रहा है। अम्बाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना नग्गल क्षेत्र बिशनगढ़ टांगरी नदी के पास 152-डी हाईवे से सूचना के आधार पर  23 जून 2025 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के उप-निरीक्षक विनोद कुमार, सह उप-निरीक्षक विशाल व पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल कुमार निवासी गावँ गंगपुर थाना बराडा जिला अम्बाला को 476 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त व कैन्टेनर सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 08 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। 
जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक क्राइम विरेन्द्र कुमार ने बतलाया कि 23 जून 2025 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है। आज कैन्टेनर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर 152 डी हाईवे से होता हुआ अम्बाला की तरफ जाएगा। सूचना उपरान्त सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल नेे तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना नग्गल क्षेत्र बिशनगढ़ टांगरी नदी के पास 152 डी हाईवे से नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान आरोपी के बंद बाडी कैन्टेनर एच0आर038एबी-3083 को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर पर उसमें अन्य सामान के बीच से 12 कट्टे प्लास्टिक डोडा चूरापोस्त बरामद हुए जिनका कुल बजन 476 किलोग्राम हुआ। आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी गावँ गंगपुर थाना बराडा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे डोडा चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना नग्गल में मामला दर्ज किया।
अम्बाला पुलिस द्वारा इस वर्ष-2025 में मादक पदार्थो के 71 मामले दर्ज करके 117 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। मादक पदार्थो में अफीम 5 किलो 431 ग्राम 650 मिलिग्राम व अफीम के पौधे 8 किलो 140 ग्राम, डोडा चूरापोस्त 583 किलो 738 ग्राम, हैरोइन 02 किलो 815 ग्राम 183 मिलिग्राम, चरस 772 ग्राम, गंाजा 24 किलो 580 ग्राम, स्मैक 59 ग्राम 666 मिलिग्राम, नशीली गोलियाँ 24300 व नशीले कैप्सूल्ज 5758 बरामद किए जा चुके है।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

उपायुक्त ने समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान करने के दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

उपायुक्त ने राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में कौशल प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *