उपायुक्त ने राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में कौशल प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में मारूति सुजुकी लिमिटड द्वारा स्थापित की गई कौशल प्रयोगशाला का उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर प्रधानाचार्य भूपिन्द्र सांगवान व अन्य स्टाफगण ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उनके साथ मारूति सुजुकी के सीनियर वाईन प्रैजिडैंट संजय नारंग, जरनल मैनेजर समद खान व अन्य उपस्थित रहे।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने प्रयोगशाला का उदघाटन करने के दौरान यहां पर स्थापित असैम्बली लैब, पेंट लैब, एमएसबीटी लैब व मशीन लैब का भी अवलोकन करते हुए यहां पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के तहत जो गतिविधि की जाएगी उसका भी जायजा लिया। जरनल मैनेजर समद खान ने तमाम उपकरणों के साथ-साथ यहां पर जो प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा उसकी बारीकी से जानकारी दी। उपायुक्त ने इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लैब एक संसाधन एवं माध्यम है। विद्यार्थियों सैल्फ लर्निंग करते हुए अपने आप को इतना विकसित करना है कि जब यहां से वे उत्तीर्ण होकर जाए तो उन्हें मारूति के साथ-साथ अन्य कॉरपरेट क्षेत्र में नौकरी सुगमता से मिल सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यहां पर ट्रेनिंग के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, इसलिए वे अपने आप को पूरी तरह से प्रशिक्षित करें। इस मौके पर उन्होंने मारूति सुजुकी लिमिटड द्वारा यहां पर जो लैब स्थापित की गई है उसके लिए उनकी सराहना की और कहा कि निसंदेह विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए यह लैब काफी कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर उन्होंने स्कोलरशिप वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर उपायुक्त ने विद्यार्थी सचिन व स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की प्रस्तुति की भी सराहना की।
इस मौके पर मारूति सुजुकी लिमिटड के सीनियर प्रैजिडैंट संजय नागर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मारूति की एक माध्यम है। मारूति कंपनी का प्रयास रहता है कि जो भी नई तकनीक आती है उस बारे विद्यार्थियों को जानकारी मिले। यहां पर जो लैब स्थापित की गई है वहां पर उनके ट्रेनर व आईटीआई के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी ताकि वे यहां से प्रशिक्षण हासिल करके जीवन में आगे बढ सके, मारूति सुजुकी हमेशा आपके साथ है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य भूपिन्द्र सिंह सांगवान ने मुख्य अतिथि व मारूति सुजुकी लिमिटड के पदाधिकारियों का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि सीएसआर पहल के तहत यहां पर यह प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इस प्रयोगशाला के स्थापित होने से जहां विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिल सकेगा, वहीं संस्थान को भी नई पहचान मिलेगी । उन्होंने कहा कि मारूति सुजुकी लिमिटड का उन्हें शुरू से ही सहयोग मिल रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से विद्यार्थियों को जहां प्लेसमैंट मिलती है वहीं अब इस प्रयोगशाला के स्थापित होने से विद्यार्थियों को नई तकनीक की जानकारी हासिल हो सकेगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व वाईस प्रैजिडैंट के साथ-साथ जनरल मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिंनदन किया।
उपायुक्त ने इस मौके पर संस्थान के परिसर में पौधारोपण भी किया और उपस्थित सभी को कहा कि जहां हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना है वहीं उसका संरक्षण भी करना है। उन्होंने कहा कि पेड-पौधों का जीवन में अहम महत्व होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपिन्द्र सिंह संागवान, बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव सपरा, कल्पना चावला के प्रधानाचार्य मनीष, मारूति सुजुकी के जनरल मैनेजर समद खान के साथ-साथ अन्य संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ-साथ स्टाफगण व विद्यार्थिगण मौजूद रहे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

सी0आई0ए0-1 अम्बाला ने 476 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त व ट्रक कैन्टेनर सहित नशे के सौदागर को किया काबू

सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पर जताई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *