भारत हेल्थ ग्लोबल एक्सपो 2025: अंबाला के व्यापारियों के लिए एक बड़ा अवसर

अंबाला के सभी व्यापारियों के लिए एक अच्छी सूचना है। कि दिल्ली में लगने वाली भारत हेल्थ ग्लोबल एक्सपो 2025, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, इसमें अंबाला की तरफ से Scientific Association ASIMA और EEPC INDIA एक जागरूकता अभियान के तहत 28 जून को HOTEL INDIAN ROLLER में एक सेमिनार रख रहे हैं, जिसमें ASIMA की तरफ से प्रधान विक्रम चौधरी और उनकी टीम और EEPC INDIA की तरफ से राकेश सुरज (REGIONAL DIRECTOR ), संजीव आहूजा और उनकी टीम संबोधन करेंगी। इस मीटिंग में चीफ गेस्ट :  ARVIND KUMAR GUPTA JI (ASSISTANT COMMISSIONER, GST, AMBALA) और गेस्ट ऑफ ऑनर RITUL SINGLA Ji (DEPUTY COMMISSIONER, MSME) मौजूद होंगे। इस कड़ी के तहत जागरूकता अभियान चंडीगढ़ और कई बड़े शहरों में भी हो रहे हैं। इस एग्जीबिशन में देश और विदेश से बहुत से एग्जीबिटर्स आएंगे। अंबाला के व्यापारियों से भी अनुरोध है कि वह भी इसमें अधिक से अधिक हिस्सा लें।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

<br>E-paper 25  June  2025 Ubharta Ambala <br><br>

E-paper 28 june 2025 Ambala Dastak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *