थाना शहजादपुर क्षेत्र से 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार

थाना शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गाँव पतरेहड़ी के पास से 03 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के सह उप निरीक्षक राजबीर व पुलिस दल ने उप-निरीक्षक जरनैल सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी विरेन्द्र साह निवासी गाँव धनुषी थाना हरिरामपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार को 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।     

03 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है। जो आज शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गाँव पतरेहड़ी के पास मेन हाइवे पर किसी की इन्तजार में खड़ा है। सूचना उपरान्त पुलिस दल नेे तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गाँव पतरेहड़ी के पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की। आरोपी की पहचान विरेन्द्र साह निवासी गाँव धनुषी थाना हरिरामपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया।
नशा तस्करों के खिलाफ अम्बाला पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जा रही है। आमजन से अपील है कि किसी भी नशा तस्कर व नशा बेचने वाले की सूचना अम्बाला पुलिस के हैल्पलाईन नम्बर 97299-90117 पर दें। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा व नशा पकड़वाने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

नारायणगढ़ रोड पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को अब अम्बाला छावनी से होगी बिजली आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

अंबाला केंट में हरियाणा एनसीबी द्वारा नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *