अंबाला केंट में हरियाणा एनसीबी द्वारा नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


अंबाला(4 जुलाई 2025) हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट अंबाला ने ICS कोचिंग सेंटर, अंबाला केंट में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यापकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इन जागरूकता अभियानो को हरियाणा एनसीबी प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह, IPS के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन एनसीबी यूनिट अंबाला के ASI फूल कुमार ने किया। उन्होंने ICS कोचिंग सेंटर के प्रबंधक विकास बहगल के साथ मिलकर विद्यार्थियों को नशे से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों से अवगत करवाया। ASI फूल कुमार ने बताया कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। यह एक सामाजिक कुरीति है जो व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को बर्बाद कर देती है। उन्होंने कहा कि नशा अब गांवों, गलियों और घरों तक पहुंच चुका है, इसलिए इसे खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थाएं, मीडिया और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा न करने की सपथ दिलाई गई, और उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि वे नशा तस्करों के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1933 या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी टोल फ्री नंबर: 90508-91508 या यूनिट अंबाला इंचार्ज के नंबर 9416937786 पर संपर्क करे।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना शहजादपुर क्षेत्र से 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार

E-paper 9 july 2025 Ubharta Ambala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *