अम्बाला छावनी, 28 जुलाई 2025: नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीएमओ डॉक्टर पूजा पैंटल की देखरेख में ओपीडी के प्रथम तल पर आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।
इस वर्ष वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम “Hepatitis: Let’s Break In Down” रही, जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस के प्रति लोगों को जागरूक करना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। कार्यक्रम में मरीजों की स्क्रीनिंग भी की गई, ताकि संभावित मामलों की समय पर पहचान कर उनका उचित इलाज किया जा सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को हेपेटाइटिस जैसे गंभीर लेकिन जागरूकता और समय पर इलाज से रोके जा सकने वाले रोग के बारे में शिक्षित करना था। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने हेपेटाइटिस की विभिन्न प्रकारों – ए, बी, सी, डी और ई के बारे में जानकारी दी और इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
पीएमओ डॉक्टर पूजा पैंटल ने बताया कि हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी बन सकती है यदि इसका समय पर निदान और इलाज न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं और टीकाकरण को प्राथमिकता दें, विशेषकर हेपेटाइटिस बी के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता, सुरक्षित रक्त संक्रमण और जिम्मेदार जीवनशैली से इस बीमारी से बचाव संभव है।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर नीनू गांधी ने हेपेटाइटिस के संक्रमण के कारणों, लक्षणों और इलाज के आधुनिक तरीकों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों में इस बीमारी के लक्षण देर से नजर आते हैं, इसलिए जागरूकता ही इसकी रोकथाम की कुंजी है। डॉक्टर संजीव गोयल और डॉक्टर मनोज मंगला ने भी अपने विचार रखते हुए लोगों को नियमित चेकअप और सावधानी बरतने की सलाह दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीडी नर्स रीना ने किया, जिन्होंने उपस्थित लोगों को बीमारी की गंभीरता से अवगत कराते हुए समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का संदेश दिया।
