वेतन न मिलने से नाराज़ NHM कर्मचारी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन – 9 अगस्त तक समाधान नहीं तो काली राखी बांध करेंगे विरोध



स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के कारण गहरा रोष व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सहल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि पिछले चार महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और वे आर्थिक तथा मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।

कर्मचारियों ने जानकारी दी कि 20 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित अग्रवाल के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एनएचएम कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए तीन माह के एडवांस बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक वेतन जारी नहीं किया गया है, जो कि न केवल कर्मचारी हितों के खिलाफ है, बल्कि यह विभागीय आश्वासनों की अवहेलना भी है।

संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि वेतन में इस तरह की अनावश्यक देरी से कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है और वे आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। बैंकों की किश्तें, बच्चों की फीस और दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करना उनके लिए अत्यंत कठिन हो गया है।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 2 अगस्त 2025 को प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक के दौरान आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की और निर्णय लिया कि यदि 9 अगस्त रक्षाबंधन तक वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो सभी NHM कर्मचारी काली राखी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इसके अतिरिक्त, हर जिले में सिविल सर्जन कार्यालयों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

संघ ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण रहेगा, परन्तु इसके दायित्व की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी, जो समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है।

ज्ञापन सौंपते समय यूनियन नेता दौलत राम, डॉक्टर सुनील हरि, संजय कुमार, शिल्पा, विजय कुमार, राहुल कंबोज, मोनिका, मनीष सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में समय पर वेतन जारी करने की मांग की।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि वे अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार को सम्मानपूर्वक मना सकें और राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

E-paper 6 August 2025 Ubharta Ambala

“नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम” के तहत नागरिक अस्पताल में टीबी उन्मूलन पर बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *