आज कांग्रेस भवन में सदभावना दिवस के अवसर पर आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी परविंदर सिंह ढिल्लों परी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर, दुनिया में अग्रणी देश बनाने का जो सपना देखा था, आज सद्भावना दिवस पर उसे हम मिलकर साकार करने का संकल्प दोहराएँ। इस अवसर पर उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया जो हर समय जननायक राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं, विशेष रूप से वोट चोरी के मामले में जो मशाल यात्रा निकाली गई और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ने सहयोग दिया और इस बात पर बल देते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है ।
परी जी और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवम भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अंबाला छावनी में कांग्रेस पार्टी को और मज़बूत बनाने का संकल्प लिया ।



