विश्व उद्यमिता दिवस पर एम.डी.एस.डी कॉलेज अंबाला शहर में व्याख्यान का आयोजन

  विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष में स्वावलंबी भारत अभियान और एम॰डी॰एस॰डी कॉलेज अंबाला शहर के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्राचार्या प्रोफ़ेसर करमजीत कौर की अध्यक्षता में विश्व उद्यमिता दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्या प्रोफेसर करमजीत कौर और उप प्राचार्या प्रोफ़ेसर निशु बंसल के द्वारा मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अंबाला जिला के जिला समन्वयक संजीव महंत का स्वागत किया गया ।इसके पश्चात स्वदेशी जागरण मंच एवम स्वावलंबी भारत अभियान के ज़िला टोली सदस्य प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार ने स्वावलंबी भारत अभियान के सन्दर्भ में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को स्टार्टअप्स, स्थानीय उद्यमिता और तकनीकी नवाचार में आगे आना होगा। रक्षा उत्पादन से लेकर रोजमर्रा की आवश्यकताओं तक, हमें विदेशी उत्पादों की निर्भरता को कम कर ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को जीवन में उतारना होगा। इस पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अंबाला जिला के जिला समन्वयक श्रीमान संजीव महंत जी ने छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को उद्यमिता की ओर बढ़ना होगा। इसके साथ ही इन्होंने स्वदेशी सुरक्षा एवम स्वावलंबन अभियान के सन्दर्भ में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।इस मौके पर जिला प्रशिक्षक  साहिल तथा कॉलेज के स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में 212 छात्र एवम छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू तोमर और डॉ मोनिका नें अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्या ने इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर धनंजय कुमार को बधाई दीऔर इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया ।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

एनएच-44 पर गोदामों और वेयरहाउसों का निरीक्षण, अवैध निर्माण चिह्नित

पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन:एक महीने से बीमार थे, कल मोहाली में होगा अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *