असीमा एसोसिएशन की नई टीम का विस्तार, विक्रम चौधरी दोबारा से चुना अध्यक्ष


असीमा एसोसिएशन के 2025-28 के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से चुनाव हुए। जिसमें सर्वम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका सतीश कुमार व राकेश लांबा ने निभाई। यह चुनाव पूरी चुनाव प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण और अनुकूल वातावरण में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से दोबारा विक्रम चौधरी को अध्यक्ष, नवनीत मित्तल को उपाध्यक्ष, उमाकांत को महासचिव, मुकेश चोपड़ा को कोषाध्यक्ष, गुरकिरपाल सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया। अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें दोबारा से मौका दिया वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और सभी को साथ लेकर जो भी उद्योगपतियों की समस्या होगी उसे अधिकारियों वसरकार को अवगत करवाया जाएगा।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

बाढ़ पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत, पुनर्वास सहायता आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी: कुमारी सैलजा

जेसीआई अंबाला के जेसी सप्ताह के पांचवें प्रोजेक्ट “सैंपलिंग डिस्ट्रीब्यूशन” की शानदार सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *