अंबाला, 01 अक्टूबर- सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को गांव पंजोखरा साहिब स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक नमो वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इससे पहले यहां पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल विज का ग्रामीण मंडल प्रधान विकास बहगल व अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल विज ने इस मौके पर कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नमो वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नमो वन कार्यक्रम के तहत 75 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है और आज यहां पर 75 पौधे स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें पौधे वितरित किए गए हैं वे इन सभी पौधों को रोपित करने का काम करें वहीं उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि जहां पौधों को लगाया जाना आवश्यक है वहीं उनका संरक्षण करना भी बेहद आवश्यक है।



