मेयर ने किया चांदपुर फ्लाईओवर के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण

यमुनानगर 16 अक्टूबर 2025 –  यमुनानगर शहर के सौंदर्यीकरण, बेहतर सफाई व्यवस्था, विकास व नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मेयर सुमन बहमनी नगर निगम के वार्डाें का निरीक्षण कर रही है। हर वार्ड का दौरा कर वहां की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्य, सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मेयर सुमन बहमनी ने निगम अधिकारियों के साथ वार्ड 16 के चांदपुर ऑटो मार्केट के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने निगम अधिकारियों को जमीन की निशानदेही कराकर वहां से अवैध कब्जे हटवाने, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व रेलवे की जमीन की जांच करने और नगर निगम की जमीन की सफाई कर उसे पार्क या अन्य किसी अच्छे कार्य में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर सुमन बहमनी के साथ निगम अभियंता सुरेंद्र दहिया, वार्ड पार्षद संदीप धीमान व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक साथ रहे।
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि हमारी सरकार जनहित को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है। जन प्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं का पता कर उनका समाधान कर रहे है। वह खुद हर वार्ड में जाकर वहां की समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रही है। चांदपुर फ्लाईओवर के नजदीक निगम की कुछ जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन का जनहित में इस्तेमाल हो, इसके लिए उन्होंने इसका जायजा लिया। निगम अधिकारियों के साथ रेलवे लाइन तक, चांदपुर ऑटो मार्केट व फ्लाईओवर के आसपास खाली पड़ी जमीन का जायजा लिया गया। निगम अधिकारियों को पूरी जमीन की निशानदेही कराने के आदेश दिए गए है। उनसे रिपोर्ट मांगी गई है कि यहां कितनी जमीन निगम की है। कितनी रेलवे व पीडब्ल्यूडी की है। निशानदेही के साथ ही जमीन से अवैध कब्जे हटवाने व सफाई कराकर यहां पार्क या जनहित के लिए अन्य किसी अच्छे कार्य में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए। मेयर बहमनी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का विकास ही हमारा संकल्प है। हर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि नगर निगम क्षेत्र को अपने घर की तरह साफ, स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए। खुले में गंदगी न फैलाएं।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अंबाला में समाधान शिविर आयोजित, नगराधीश ने दिए निर्देश

नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में ‘पेन क्लीनिक’ का शुभारंभ, डॉ. लक्षय भल्ला की विशेषज्ञता से पुराने दर्द का होगा इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *