अमेरिका में हरियाणा के युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक हादसे में जिंदा जला

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के एक युवक की अमेरिका में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. यह हादसा कैलिफोर्निया में हुआ, जहां एक सड़क दुर्घटना के बाद उसके ट्रक में आग लग गई. परिवार को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो घर में मातम छा गया.

अमेरिका में सात साल से कर रहे थे काम
कुरुक्षेत्र के गांव सारसा निवासी 46 वर्षीय विक्रम सिंह सात साल पहले अमेरिका गए थे. वहां वे ट्रक चलाने का काम करते थे और अपनी मेहनत से परिवार के लिए एक अच्छा जीवन बना रहे थे. उनके करीबी बताते हैं कि विक्रम मेहनती और ईमानदार इंसान थे. उनका सपना था कि वे अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाएं और परिवार को बेहतर जिंदगी दें.

दुर्घटना और आग का भयावह मंजर
हादसा उस समय हुआ जब विक्रम सिंह अपने ट्रक में सामान लेकर जा रहे थे. अचानक, एक दूसरी गाड़ी से उनका ट्रक टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक आग ने पूरे ट्रक को घेर लिया था.


वीडियो देखकर रो पड़ा परिवार
हादसे की वीडियो सामने आई है, जिसमें ट्रक जलता हुआ दिख रहा है. विक्रम के साथियों और रिश्तेदारों ने जब यह वीडियो उनके परिवार को भेजी, तो घर में कोहराम मच गया. परिवार को इस दुखद समाचार पर यकीन ही नहीं हो रहा था. विक्रम के चचेरे भाई एडवोकेट गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने विक्रम का फोन मिलाने की कोशिश की, लेकिन वह अब बंद आ रहा है.

बेटे का टूटा सहारा
विक्रम सिंह शादीशुदा थे और उनका एक 17 वर्षीय बेटा भी है. उनकी पत्नी और बेटे पर इस खबर ने गहरा असर डाला है. पूरा परिवार गहरे सदमे में है और अमेरिका में रह रहे उनके साथी अब शव को भारत लाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं.


परिवार की अपील
परिजनों ने भारत सरकार और अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है, ताकि विक्रम का शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके और उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जा सके.

admin

More From Author

होली के अवसर पर इस बार जींद में सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

चार एकड़ में एनसीडीसी बनाने का कार्य प्रगति पर, दूसरे फेज में बनेगी मुख्य बिल्डिंग : अनिल विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *