मुगल हिंदुस्तान को लूटने के लिए आए थे लेकिन उनकी जात, धर्म कुछ भी रही हो, परंतु वह हमलावर थे – अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “औरंगजेब का महिमामंडन नहीं किया जा सकता क्योंकि औरंगज़ेब हमलावर और आक्रांता था और मुगल हिंदुस्तान को लूटने के लिए आए थे लेकिन उनकी जात, धर्म कुछ भी रही हो। परंतु वह हमलावर था और आक्रांता था तथा उसका (औरंगजेब) महिमामंडन नहीं किया जा सकता”।

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में पत्रकारों द्वारा नागपुर में औरंगजेब विवाद को लेकर हुई हिंसा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

इस मुद्दे को लेकर उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि “जब कोई बालक छोटा है और उसके घर पर कोई बदमाश कब्जा करके अपनी नेम प्लेट लगा देता है तो बालक सहन कर लेता है, लेकिन जब वह बालक बड़ा हो जाता है और उसमें शक्ति आ जाती है, तो उस बालक को अपना घर खाली कराने का अधिकार है तथा उस बालक की बदमाश की नेम प्लेट हटाकर अपनी नेम प्लेट लगाने का अधिकार है”।

नागपुर दंगों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “सरकार दंगों को शांत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी तथा वहां (महाराष्ट्र) के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भी दंगे न करने की अपील की है”।

*पिछली सरकारों के समय में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया तथा अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी गई – विज*

विधानसभा सदन में हाई कोर्ट के फैसले को लेकर हुए हंगामा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “माननीय हाईकोर्ट ने उजागर किया है कि पिछली सरकारों के समय में किस प्रकार से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया तथा किस प्रकार से अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी गई और किस प्रकार से टैलेंट को दरकिनार किया गया, यह मामला आज सदन में उठाया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी उस समय पर काबिल लोगों को दरकिनार करके अपने चहेतों को भर्ती किया गया था”।

उन्होंने बताया कि “जो मैंने कहा था उसको स्पीकर्स ने एक्सपंच कर दिया है इसलिए मैं वैसे संधिविच्छेद करके समझाना चाहूंगा कि यदि कोई गुंडा गलत काम करेगा तो उसको गुंडागर्दी कहते हैं यदि कोई अमुक व्यक्ति गलत काम करेगा तो उसको अमुकगर्दी कहेंगे। इसलिए मैंने कोई गलत नहीं कहा था लेकिन कांग्रेस वालों को यह समझ नहीं आती है क्योंकि विपक्ष के अल्प ज्ञानी है”।

*हमारी सरकार के कार्यकाल में अभावग्रस्त परिवारों के लोगों के बच्चों को नौकरियां मिली – विज*

बिना पर्ची बिना खर्ची के लोगों को नौकरियां मिलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार के कार्यकाल में ऐसे अभावग्रस्त परिवारों के लोगों के बच्चों को नौकरियां मिली हैं जो पर्ची देने वालों तक पहुंच भी नहीं सकते हैं”।

*”मैं सात बार का विधायक हूं और हर साल बजट देखता हूं लेकिन इस बार का बजट बहुत बेहतरीन बजट है” – विज*

हरियाणा के बजट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि “मैं सात बार का विधायक हूं और हर साल बजट देखता हूं लेकिन इस बार का बजट बहुत बेहतरीन बजट है और यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर क्लास का ध्यान रखा गया है”। उन्होंने बताया कि उनके पास ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग है और इन विभागों में बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के बजट में यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट लगाने की बात की गई है। इसी प्रकार से हिसार में भी 800 मेगावाट और पानीपत के भी 800- 800 मेगावाट के प्लांट की बात बजट में कही गई है।

“यह बहुत ही काबिले गौर है कि प्रयागराज में 65 करोड़ यानी कि आधा हिंदुस्तान प्रयागराज गया था” – विज

प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “यह बहुत ही काबिले गौर है कि प्रयागराज में 65 करोड़ यानी कि आधा हिंदुस्तान प्रयागराज गया था और इतने सारे लोगों का प्रबंध करना बहुत ही सराहनीय कार्य है”।

“भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है” – विज

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है और आज तक बड़े-बड़े मुद्दों का समाधान निकाल कर दिखाया है”।

admin

More From Author

भाजपा के नवनियुक्त प्रधान को बधाई देने के लिए लगवाए थे बैनर , दो घंटे बाद ही किया रिमूव, जानें पूरा माजरा

पिल्लूखेड़ा तहसील में 4 हजार की रिश्वत लेते ऑपरेटर रंगे हाथ काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *