उपायुक्त अजय सिहं तोमर ने एसडीएम कार्यालय, तहसील नारायणगढ़,
सब-ट्रेजरी, पुलिस स्टेशन तथा नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण।

नारायणगढ़, 27 मार्च।        उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज एसडीएम
कार्यालय, तहसील नारायणगढ़, सब-ट्रेजरी, पुलिस स्टेशन तथा नागरिक अस्पताल
का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम शाश्वत सांगवान तथा नायब तहसीलदार
संजीव अत्री भी मौजूद रहे।
      उन्होंने एसडीएम कार्यालय से सम्बंधित कार्यो की फीडबेक भी एसडीएम
से ली। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में ई-दिशा केन्द्र का निरीक्षण किया,
इस दौरान वहां अपने कार्य से आये लोगों से भी उन्होंने बातचीत की और
ई-दिशा केन्द्र की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।
     उन्होंने तहसील के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्री पंजीकरण कार्य का
अवलोकन किया तथा मार्डन रिर्र्काड रूम भी चैक किया। उपायुक्त ने
पटवारीयों के बैठने के रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार के
दिशा-निर्देशानुसार सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश
दिये। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि सरकारी
कार्यालयों में अपने कार्य से आने वाले लोगों के कार्य सरलता से हो और
उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार जनकल्याणकारी
योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इस बात का भी ध्यान
रखा जाए।
         उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां पर बन
रहे नये भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पीडबल्यूडी
विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक से अस्पताल के नये भवन को लेकर
जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि
अस्पताल का भवन निर्धारित मापदण्ड अनुसार सही प्रकार से और निर्धारित
समयावधि में पूरा हो इस बारे में विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। उन्होंने
नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एमरजैंसी, मरिजों के दाखिल करने के
वार्ड तथा ओपीडी आदि के बारे में भी एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार से जानकारी
प्राप्त की और रोगियों से भी बातचीत की। अस्पताल में पहुंचने एसएमओं ने
उपायुक्त को एक पौधा देकर उनका स्वागत किया।
              बता दें कि नागरिक अस्पताल को 22 करोड 15 लाख रूपये की
राशि से 50 से 100 बैड का बनाया जा रहा है।
    पुलिस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर रखे असलाह रूम
और रिकार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डीएसपी सूरज चावला से कानून
व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके
उपरांत उन्होंने महिला थाना नारायणगढ का भी निरीक्षण किया।
       इस अवसर पर डीएसपी सूरज चावला, पीडबल्यूडी विभाग के कार्यकारी
अभियंता अमित मलिक, एसएचओं  ललित शर्मा, इंस्पैक्टर शांति देवी, एसडीओं
दिनेश कुमार, एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के
अधिकारी मौजूद रहे।

admin

More From Author

‘‘जब वह गृहमंत्री थे उस समय पर कबूतरबाजों पर नकेल कसने के लिए दो बार एसआईटी बनाई गई’’- विज

हरियाणा में ईद की छुट्टी कैंसिल, इस वजह से नायब सरकार ने लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *