हरियाणा में शिक्षकों का इंतजार खत्म! जल्द मिलेगा प्रमोशन, शिक्षा मंत्री बोले- इसी महीने अलॉट कर देंगे स्कूल,

हरियाणा में लंबे समय से पदोन्नति के लिए प्रतीक्षारत सरकारी शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों (पीआरटी) से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), टीजीटी से स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), बीईओ से उप जिला शिक्षा अधिकारी (डिप्टी डीईओ) और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन कर दी जाएगी।
टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव कराएं शुरू- शिक्षा मंत्री
इसी महीने सभी नवनियुक्त व पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी के पदों का युक्तीकरण (रेशनेलाइजेशन) करें।
मई के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू कराएं। साथ ही, जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर ज्वाइन कराना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।
1497 स्कूलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। इससे विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
प्रदेश सरकार का विजन है कि राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय हों। इसी के मद्देनजर 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों एवं 250 पीएम श्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे। बच्चे स्कूलों में सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए 1497 राजकीय स्कूलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

admin

More From Author

निगम सदन की पहली साधारण बैठक , शहर के विकास, सफाई व स्वच्छता पर होगी चर्चा

6 माह में 6300 Km लंबाई वाली सड़कों की होगी रिपेयरिंग, PWD विभाग ने मरम्मत के लिए बनाई विशेष योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *