प्रधानमंत्री की रैली को लेकर 14 अप्रैल सोमवार को रहेगा ट्रैफिक प्रभावित- पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल

यमुनानगर, 10 अप्रैल- पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 14 अप्रैल सोमवार को गांव कैल में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिले में वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक रूट डाइवर्ट किए जाएंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की कि इस दिन केवल आपात स्थिति में ही यात्रा करें और यात्रा से पहले अपना रूट निर्धारित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी।
डाइवर्ट किए गए रूट इस प्रकार रहेंगे-
सहारनपुर की ओर से अंबाला-पंचकूला की ओर जाने वाले वाहन- औरंगाबाद बाईपास होते हुए गांव हरनौल, खेड़ी लक्खा सिंह, सरस्वती नगर, थाना छप्पर होते हुए दोसडक़ा की ओर जाएंगे।
पोंटा साहिब, प्रतापनगर, छछरौली से अंबाला की ओर जाने वाले वाहन – बिलासपुर, सरावां, पावनी होते हुए आगे बढ़ेंगे।
उत्तर प्रदेश, कुरुक्षेत्र, करनाल की ओर जाने वाले वाहन- जगाधरी अग्रसेन चौक से होते हुए कैत टी-पॉइंट, थर्मल के रास्ते पानसरा फाटक और फिर कलानौर की ओर भेजे जाएंगे।
फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और लाडवा से यमुनानगर आने वाले भारी वाहन – लाडवा से पहले ही डायवर्ट कर दिए जाएंगे।
रैली स्थल की ओर जाने वाले वाहन- केवल अधिकृत रैली वाहन औरंगाबाद बाईपास, हरनौल चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे।
कैथल, शाहाबाद, थानेसर, बबैन की ओर से आने वाले वाहन- अधोया, थाना छप्पर होते हुए रैली स्थल तक पहुंचेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस का सहयोग करें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर संपर्क करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अप्रिय घटनाओं से बचाव व समय पर नियंत्रण हेतु पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगा।

admin

More From Author

चीन का करारा पलटवार, अमेरिका पर 84 प्रतिशत शुल्क लगाया; ‘अंत तक लड़ने’ की कही बात

दो दिन में बनकर तैयार होगी वर्कशॉप व रेलवे मार्ग की सड़कें – आयुष सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *