हरियाणा में किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर, इन दो कंपनियों ने शुरू की गेहूं की खरीद; 26 मंडियों में बेच सकेंगे फसल

जिले में गेहूं की आवक तेज होने के साथ ही उसकी खरीद शुरू हो चुकी है। बुधवार को हैफेड और फूड एजेंसियों ने 15999 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। यह खरीद छह मंडियों में की गई। अभी तक मंडियों में 26 हजार 905 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। मगर खरीद होने के बावजूद अभी तक मंडियों में गेहूं का उठान शुरू नहीं हो पाया है।
गेहूं की खरीद करने के लिए 26 मंडियां
जिले में गेहूं की खरीद करने के लिए 26 मंडियां बनाई गई है। इन मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी हैं। मगर तेजी से अब गेहूं की आवक तेज हो गई है। अभी तक 12 मंडियों में ही गेहूं पहुंची है। इसमें हांसी की मंडी में सबसे ज्यादा 11 हजार 719 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची है। इसके अलावा बरवाला में 3898, बास में 2896, नारनौंद में 3143 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची है। मंडियों में गेहूं आने के साथ ही उनकी खरीद को लेकर एजेंसी तेजी से लगी है। मंडियों में फूड एजेंसी ने हांसी, लोहारी राघो, उकलाना मंडी में खरीद की। इसी प्रकार हैफेड ने बरवाला, हांसी, नारनौंद, हिसार मंडी में खरीद की। फूड एजेंसी ने 7602 मीट्रिक टन और हैफेड ने 8397 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी है।
12 मंडियों में शुरू नहीं हो पाई खरीद
जिले में अभी तक मंडियों में गेहूं की आवक शुरू नहीं हो पाई है। जिले में 12 मंडियां ऐसी है जहां आवक नहीं हुई। इसमें बालसमंद, बांडाहेड़ी, दौलतपुर, घिराय, हसनगढ़, कैमरी, खांडा खेड़ी, कौथ कलां, पाबड़ा, पेटवाड़, श्यामसुख, डाटा मंडियां ऐसी है जहां गेहूं नहीं पहुंची है।
नमी ज्यादा होने के कारण पड़ी है गेहूं

मंडियों में गेहूं की आवक तेज होने के साथ ही फसल में अभी नमी ज्यादा है। इस लिए किसानों को कई दिन तक इनको रखना पड़ रहा है। नमी सूखने के बाद ही उसको खरीदा जा रहा है। वहीं किसानों को अपनी फसल के पास रहना पड़ रहा है।
हरियाणा के हिसार जिले की मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई है। बुधवार को हैफेड और फूड एजेंसियों ने 15999 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदा। अभी तक मंडियों में 26 हजार 905 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। जिले में गेहूं की खरीद के लिए 26 मंडियां बनाई गई हैं। खरीद होने के बावजूद अभी तक मंडियों में गेहूं का उठान शुरू नहीं हो पाया है।

admin

More From Author

दो दिन में बनकर तैयार होगी वर्कशॉप व रेलवे मार्ग की सड़कें – आयुष सिन्हा

रंगिया मंडी से जीटी रोड तक फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाईन के साथ-साथ नई रोड बनाने के लिए रेलवे से मिली मंजूरी : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *