सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम ने ली अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

व्यासपुर 16 अप्रैल -उपमंडल अधिकारी व्यासपुर जसपाल सिंह गिल ने अपने कार्यालय में नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) के रिप्रेजेंटेटिव, कॉन्ट्रैक्टरस व सब कॉन्ट्रैक्टरस की बैठक ली। बैठक में मौजूद एनएचएआई के रिप्रेजेंटेटिव, एपीसीओ इंफ्राटेक, राज श्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह  इंश्योर करें कि ट्रक चालक शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। इसके लिए उनकी कंपनी के वाहनों पर लगे ड्राइवरों की चेकिंग के लिए अल्कोहल डिटेकटर मीटर उनके पास होने चाहिए। क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाना दुर्घटना का कारण बनता है।


एसडीएम ने कहा कि वाहन चालकों को आगाह करें कि ड्राइविंग करते हुए  मोबाइल पर बात न करें, चालकों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि सुबह 7.30 से 8.30 तक व दोपहर को 1.30 से 2.30 बजे तक शहर में भारी वाहनों को ले जाना निषेध है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि सभी वाहनों पर आगे व पीछे नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा कि संधाए व सरांवा गांव में जहां पर भी स्पीड ब्रेकर की जरूरत है वहां पर नियमानुसार स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। उन्होंने खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएसपी व थाना प्रभारी व्यासपुर से चर्चा कर दुर्घटना संभावित स्थान को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बिलासपुर के डीएसपी हरविंदर सिंह, खनन निरीक्षक अमन कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग से जेई राजेंद्र कुमार,व्यासपुर व साढौरा के थाना प्रभारी, पंचायत विभाग से ग्राम सचिव नरेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

admin

More From Author

नगर परिषद अम्बाला सदर की बैठक में ललता प्रसाद को मतदान के दौरान चुना गया उप-प्रधान, मतदान में एक तरफा जीत

गोदामों से कौन खा गया एक साल में 12 करोड़ का गेहूं? अधिकारियों में मची खलबली, बड़े गोलमाल की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *