ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायतों पर लिया कड़ा संज्ञान, डीएसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

चंडीगढ़/अम्बाला, 24 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी के अलग-अलग मामलों में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अशोक नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत देते हुए मंत्री अनिल विज को बताया कि उस मतिदास नगर निवासी एक एजेंट ने उसे झांसा दिया कि वह उसके बेटे को विदेश में भेज देगा। बेटे को स्लोवाकिया भेजने के लिए उसने ढाई लाख रुपए दिए थे। मगर कुछ समय बाद एजेंट ने यह राशि उसे वापस लौटाते हुए कहा कि स्लोवाकिया का वीजा नहीं लग रहा वह दूसरे देश में उसके बेटे को भेज देंगे और उसे ढाई लाख रुपए वापस कर दिए। इसके बाद एजेंट ने उसके बेटे को कैनेडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए मगर आज तक उसके बेटे को कैनेडा भेजा नहीं किया न ही राशि वापस लौटाई गई। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी कैंट को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।



इसी प्रकार कैंट थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि एजेंट ने उस विदेश जाने के लिए उसके साथ 25 लाख रुपए की ठगी की। इस मामले में वह कार्रवाई बार एजेंट से मिला मगर उसकी राशि वापस नहीं की गई। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बिजली से संबंधित शिकायतों के जल्द समाधान के निर्देश दिए

ऊर्जा मंत्री अनिल विज के समक्ष बिजली के संबंधित कई समस्याएं आई जिनपर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई को कहा। राजिंद्र नगर निवासियों ने क्षेत्र में तारों को कसने व बिजली पोल लगाने की शिकायत दी। इसी प्रकार बाबा बालक नाथ मंदिर के निकट रहने वाली महिला ने बिजली विभाग पर उसका मीटर जबरन उतारने की शिकायत दी। अमन नगर निवासी व्यक्ति ने उसके मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने व मीटर जांच की मांग करी। इसके अलावा बिजली से संबंधित अन्य शिकायतें भी आई।

इन मामलों में भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज को महेशनगर निवासी महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया है। इसी तरह सदर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने शटरिंग के सामान व पैसों के लेनदेन को लेकर व्यक्ति से विवाद की शिकायत दी, राजेंद्र नगर निवासियों ने क्षेत्र में नया ट्यूबवेल लगाने की शिकायत दी जिसपर मंत्री अनिल विज ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके अलावा अन्य मामलों में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी अम्बाला कैंट, एसडीएओ नंबर वन के अलावा भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, फकीरचंद सैनी, पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव अत्री, रमन छतवाल एवं अन्य मौजूद रहे। 

admin

More From Author

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अदालत में करवाई जमानत, पति दीपक हुड्डा से मारपीट मामले में हुई थीं पेश

जिला सचिवालय के सभागार में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ली बैठक- डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *