अब आतंकवाद के हर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का आ गया समय – सुमन बहमनी

यमुनानगर।
नगर निगम की मेयर  सुमन बहमनी  ने रविवार को जगाधरी मंडल अध्यक्ष  प्रियंक शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 17 के कुष्ठ आश्रम के नजदीक बूथ संख्या 208 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के बाद मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष सैलानियों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले ने पूरे देश को आहत कर दिया है। इस बर्बर घटना और घृणित आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है। मेयर बहमनी ने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक एकता और शांति पर एक सुनियोजित हमला है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। इन कायरों ने सैलानियों को निशाना बनाकर यह दिखा दिया है कि आतंकवाद कितना अमानवीय और क्रूर है। लेकिन भारत का संकल्प अडिग है, हम आतंक के हर चेहरे को कुचलने के लिए एकजुट हैं।
मेयर ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों को और सख्ती से अंजाम दिया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के हर नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। भारत कभी झुका नहीं है और न ही झुकेगा। हम हर शहीद के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। यमुनानगर-जगाधरी की जनता शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और देश की रक्षा के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है। मेयर ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे शांति और एकता बनाए रखें और अफवाहों से बचें। इस दुख की घड़ी में हर भारतीय का फर्ज है कि वह एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़ा रहे और आतंक के खिलाफ एक सशक्त दीवार बन जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पांच ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इसके अलावा भी और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बेहद ही कायराना तरीके से हमला किया है जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई होगी, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार अपराध के सख्त खिलाफ है। यह हमला ना केवल निर्दोष पर्यटकों के जीवन पर हमला है, बल्कि कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति की कोशिशों पर भी एक गंभीर चुनौती है।

admin

More From Author

गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतें जिलावासी- डीसी<br>जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी

अम्बाला में एजेन्सियों ने 233695.3 मीट्रिक टन गेहूॅं के खरीद कार्य को किया पूरा- अजय सिंह तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *