यमुनानगर। नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने बुधवार को विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों, प्रॉपर्टी आईडी के मेकर व चेकर व अन्य कर्मियों की बैठक ली। बैठक में प्रॉपर्टी आईडी ऑब्जेक्शन, स्वयं संपत्ति प्रमाणित, प्रॉपर्टी टैक्स, लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों को मालिकाना हक देने, शहरी स्वामित्व योजना, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने समेत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। निगम आयुक्त अधिकारियों को स्वयं संपत्ति प्रमाणित कार्य, लाल डोरा के संपत्ति धारकों को प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने, प्रॉपर्टी आईडी के ऑब्जेक्शन का जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित हर लंबित मामले की गहनता से जांच कर उनका निपटान करें। बिना कारण कोई भी ऑब्जेक्शन रिवर्ट न करें। किसी भी कार्य में लापरवाही न बरते, हर कार्य नियमानुसार करें।
निगम आयुक्त पिलानी ने सबसे पहले टैक्स ब्रांच के अधिकारियों के साथ प्रॉपर्टी आईडी ऑब्जेक्शन पर चर्चा की। उन्होंने सभी मेकर व चेकर पर लंबित प्राॅपर्टी ऑब्जेक्शन की जानकारी ली और सभी को जल्द से जल्द उनका निपटाने करने के निर्देश दिए। हर ऑब्जेक्शन की गहनता से जांच कर नियमानुसार उसका निपटान करें। स्वयं संपत्ति प्रमाणित कार्य की जानकारी लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर कर्मी 20 संपत्तियां रोजाना स्वयं प्रमाणित करे। इस बार रविवार को भी कर्मचारी स्वयं संपत्ति प्रमाणित कार्य करेंगे। 28 मई तक नगर निगम क्षेत्र की 60 प्रतिशत संपत्तियां स्वयं प्रमाणित करने का प्रयास करें। जिन संपत्तियों में मालिक का नाम, मोबाइल नंबर अंकित है, पहले उन्हें प्रमाणित करने का कार्य करें। निगमायुक्त ने टैक्स ब्रांच से प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 16 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। निगम आयुक्त पिलानी ने अधिकारियों को इस बार वित्त वर्ष में बढोतरी करने और सभी प्रॉपर्टी धारकों से टैक्स वसूलने के निर्देश दिए। प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों पर भी कार्रवाई कर पूरा टैक्स वसूलने के आदेश दिए। निगमायुक्त ने लाल डोरे व आबादी देह में 10 साल से अधिक समय से बसे हुए प्रॉपर्टी धारकों को मालिकाना हक देने के लिए जल्द से जल्द उनके प्रमाण पत्र बनाने और लंबित दस्तावेजों की जांच कर जल्द निपटाने के निर्देश दिए। वार्ड कमेटी को निर्देश दिए कि वे हर वार्ड में जाकर संपत्ति धारकों के दस्तावेज पूरे कर उनके प्रमाण पत्र बनााए। उन्होंने संपत्ति धारकों से अपील की कि वे अपनी संपत्ति स्वयं प्रमाणित कराए। घर-घर आ रहे निगम के कर्मियों की भी स्वयं संपत्ति प्रमाणित कराने में मदद करें। मौके पर उप निगम आयुक्त कुलदीप मालिक, एटीपी आशीष छाछिया, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, प्रदीप कुमार, जितेंद्र मल्होत्रा, एमई दीपक सुखीजा, बीआई नरेश दहिया, रामपाल मान आदि मौजूद रहें।



