थाना नारायणगढ़ क्षेत्र हरियाली ढाबा काला आम्ब रोड के पास अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में 20 मई 2025 को सीआईए-शहजादपुर के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक जरनैल सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी मनजीत उर्फ मन्नु निवासी गाँव मनका थाना मुलाना जिला अम्बाला को देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर थाना नारायणगढ़ में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से अवैध हथियार बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
20 मई 2025 को सीआईए-शहजादपुर के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी हथियार सहित हरियाली ढाबा काला आम्ब रोड के पास खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-शहजादपुर के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना नारायणगढ़ क्षेत्र हरियाली ढाबा काला आम्ब रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे अवैध देसी पिस्टल बरामद किया। आरोपी की पहचान मनजीत उर्फ मन्नु निवासी गाँव मनका थाना मुलाना जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे अवैध हथियार पिस्टल सहित गिरफ्तार कर थाना नारायणगढ़ में मामला दर्ज किया।
