देश में राष्ट्रभक्ति का उफान चल रहा है, ममता बनर्जी उसको पंचर करना चाहती है-  मंत्री अनिल विज

चण्डीगढ, 30 मई- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को राजनीतिक रूप से सीख देते हुए कहा कि आजकल जिस प्रकर से देश में राष्ट्रभक्ति का उफान चल रहा है, ममता बनर्जी उसको पंचर करना चाहती है। लेकिन जो राजा होता है वह देश का राजा होता है उसे सबसे प्यार और सम्मान मिलता है और आजकल चारों तरफ तिरंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय गूंज रही है जिससे इनकी (विपक्ष) नींद हराम हो रखी है।
विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा ममता बनर्जी के विवादित बयान कि प्रधानमंत्री ऐसे बात कर रहे हैं जैसे हर महिला के पति हो, वह अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
विपक्ष पाकिस्तान के एजेंट के रूप में बोल रहा है- विज
विज ने कहा कि सही मायने में नींद हराम पाकिस्तान की हो रखी है जिससे हमारी लड़ाई हुई है लेकिन यह (विपक्ष) उनके (पाकिस्तान) एजेंट है और वही इनको बताते हैं कि इन्हें किसके ऊपर बोलना है और वही यह बोलते हैं।
पश्चिम बंगाल में हर चौक पर कानून की धज्जियां उड़ रही हैं- विज
ममता बनर्जी ने यह बयान भी दिया और कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में आकर बंगाल को बदनाम कर रहे है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल के बारे में भी कई ऐसी बातें हैं जिन पर प्रचार करने की जरूरत है क्योंकि वहां तो हर चौक पर कानून की धज्जियां उड़ रही है। विज ने कहा कि बंगाल में बाहर से शरणार्थियों को ला कर उनके वोट बनवाए जा रहे है। उन्हांेने ममता बैनर्जी से सवाल खडा करते हुए कहा कि अगर इस सब को ममता बनर्जी सही मानती है तो उन्हें दूसरे देश में जाने की तैयारी करनी चाहिए।
आतंकी सैफुल्लाह कसूरी को विज की चेतावनी- बारी बारी सबका नंबर आएगा
पाकिस्तान में आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने एक रैली में कहा कि ‘नरेंद्र मोदी समझते हैं कि वे गोलियों से डरने वाले हैं, लेकिन यह उनकी भूल है’, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने तंज कसते हुए कहा कि अभी पाकिस्तान ने पहला सीन तो देख लिया, कि किस प्रकार वह लोग भाग रहे हैं, रो रहे हैं, और उन्होंने तो खुद भी यह कह दिया है कि वह लाशें उठा-उठा कर थक गए हैं। विज ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि बारी बारी सबका नंबर आएगा।
सन 1971 के युद्ध में 13 से 14 हजार एकड भूमि उस समय की सरकार ने वापिस करके देश का नुकसान किया- विज
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो पीओके हमारा होता, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 1971 में युद्ध के बाद हमारे पास 93000 पाकिस्तानी सैनिक बंदी थे जिसके बाद शिमला में जो समझौता हुआ भारत की तरफ से इंदिरा गांधी थी पाकिस्तान की तरफ से भुट्टो थी, उस समय हमारे सैनिकों ने 13 से 14000 एकड़ जमीन भी हासिल की थी लेकिन उस समय की सरकार ने समझौते के दौरान वापिस कर दी।
हिंदुस्तान ने आजादी की लड़ाई यूनाइटेड लड़ी – विज
विज ने कहा कि इन्होंने (विपक्ष) हमेशा हर पल देश का नुकसान ही नुकसान किया है। विज कहा कि हिंदुस्तान ने आजादी की लड़ाई यूनाइटेड लड़ी है और उसमें कही भी ये नहीं लिखा गया था कि अलग-अलग धर्म को अलग-अलग देश दे देगे। लेकिन लियाकत अली जिन्ना और उसके साथ के कुछ लोगों ने पाकिस्तान मांगा और वही से टू नेशन थ्योरी पैदा हुई, और धर्मों के आधार पर लोगों को बांट के आधा इधर और आधा उधर डाल दिया गया जिसमें कई लाख लोग शहीद हुए थे। विज ने अंत में तंज कसते हुए कहा कि इन्हें (गांधी परिवार) अपनी दादी अम्मा का किया याद नहीं है।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

सिरसा, झज्जर और यमुनानगर के इतने गांवों की बदलेगी तहसील, सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

थाना नारायणगढ़ में दर्ज स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाइल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *