उपायुक्त ने समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान करने के दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

अंबाला 24, जून-  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि समाधान शिविर में प्रार्थियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई उनका प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त सोमवार को अपने कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहें थे। उपायुक्त ने समाधान शिविर मे पंहुचे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बडे ही ध्यानपूर्वक सुना और साथ के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेकर तय समय में जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रदेश सरकार द्वारा आमजन मानस की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से शुरू की गई एक सार्थक एवं सराहनीय पहल है। सभी अधिकारीगण इसी उदेश्य को ध्यान मे रख-कर लोगों की समस्याओं को तय समय में जल्द निपटाने के मकसद से कार्य करें। अहम पहलू है कि इन समाधान शिविरों को ओर प्रभावशाली व जन समस्याओं से राहत कारी बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा वीसी के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समाधान शिविरों को लेकर राज्य स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाती है।
बतां दे कि समाधान शिविर में शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 5 शिकायतें रखी गई जिनमें चोडमस्तपुर निवासी गुरजीत कौर राशन कार्ड कटने बारें समस्या को लेकर, तोपखाना परेड से पूनम देवी परिवार पहचान पत्र मे पारिवारिक आय अधिक होने बारे समस्या को लेकर, मनमोहन नगर से जीत सिंह फैमिली आईडी व श्रम कॉपी बनवाने बारें, सोनिया कॉलोनी से सुरजीत सिंह पानी के बिल बारे व अन्य समस्या को लेकर पंहुचे थे। इन प्रार्थियों की समस्याओ को उपायुक्त ने सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनकी समस्याओं का जल्द निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित अंबाला मे जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजें से 12 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी विजय कुमार, एसडीओ बिजली विभाग जोगिंद्र के साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

थाना बराड़ा क्षेत्र में गन पाॅईटं पर लूट के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

सी0आई0ए0-1 अम्बाला ने 476 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त व ट्रक कैन्टेनर सहित नशे के सौदागर को किया काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *