एएनसी की बड़ी कार्यवाही 15 ग्राम 50 मिलिग्राम हैरोइन सहित दो आरोपी काबू 

अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू तथा नशे के दुष्परिणामों बारे आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है और साथ-साथ नशा तस्करांे पर भी कडा प्रहार भी किया जा रहा है। अम्बाला पुलिस द्वारा इस अभियान को सफल बनाते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र टांगरी पुल के पास से नशा तस्करी के मामले में 17 जुलाई 2025 को एएनसी सैल के पुलिस दल ने निरीक्षक ऋषि पाल के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी गुलशन कुमार निवासी गाँव अकबरपुर थाना साहा जिला अम्बाला को 15 ग्राम 50 मिलिग्राम हैरोइन सहित काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि आरोपी सतीश उर्फ रोहित उर्फ काली निवासी टांगरी बाँध नजदीक परशुराम मन्दिर थाना महेशनगर जिला अम्बाला भी मामले में शामिल है। पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित सोनकर को भी गिरफ्तार किया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी गुलशन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा सतीश उर्फ रोहित उर्फ काली का 01 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जाएगी।
मामले की जानकारी देते हुए एएनसी के निरीक्षक ऋषि पाल ने बतलाया कि 16 जुलाई 2025 की देर रात्री सूचना मिली थी कि उपरोक्त आरोपी नशा बेचने का कार्य करता है। जो महेशनगर क्षेत्र टांगरी पुल के पास मादक पदार्थ सहित पैदल आएगा। सूचना उपरान्त एएनसी के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र टांगरी पुल के पास पैदल आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे 15 ग्राम 50 मिलिग्राम हैरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान गुलशन कुमार निवासी गाँव अकबरपुर थाना साहा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर मंे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मेें प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा गतिविधियों की सूचना  MANAS PORTAL   हैल्पलाईन नम्बर-1930 व 97299-90117 पर दें ताकि नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।
            

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

E-paper 16 July 2025 Ubharta Ambala

थाना नग्गल में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *